10 लाख से कम में मिलती हैं आकर्षक फीचर्स वाली Maruti Fronx, मिलती हैं 29kmpl माइलेज

News 24 Hindi, New Delhi, Maruti Fronx : Maruti कंपनी मार्केट में लेकर आ गई अपनी यह कम कीमत में ज्यादा और आकर्षक फीचर्स वाली कार. Maruti Fronx.

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कम कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है. जिसमें आपको भर-भर के फीचर्स देखने को मिलते हैं और यह छोटे परिवार के लिए एक दम बेस्ट ऑप्शन है. आइए आज इस खबर के माध्यम से जानते हैं इस कार की कीमत कितने रुपये होगी-

मार्केट में आई छोटे परिवारों के लिए देश की सबसे मशूहर कंपनी Maruti की आकर्षक फीचर्स वाली कार. जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है।

Maruti Fronx price – Rs. 7.53 Lakhs

भारतीय कार बाजार में इस शानदार कार की कीमत 7 लाख 53 हजार रुपये से शुरूवात होती है. जिसके कंपनी ने इस कार के कुल 16 अलग-अलग वेरिएंटस उपलब्ध है.

जिसमें बेस मॉडल की कीमत 7 लाख 53 हजार रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 13 लाख 5 हजार रुपये बताई जा रही है. यह कार इस बजट में छोटे परिवारों वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Maruti Fronx engine – 998cc and 1197cc

Maruti कंपनी की इस कार को मार्केट में 2 इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जो 998cc और 1197cc है. यह दोनों इंजन Petrol और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ मार्केट में आते है.

इस कार को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस कार के इंजन को Manual और Automatic Transmission System के साथ जोड़ा है.

अगर इस कार की माइलेज के बारे में जाने तो यह कार आपको पैट्रोल में 22kmpl और सीएनजी में 29km/kg की निकाल कर देता है।

Maruti Fronx colors – Single and Dual Tones

कंपनी ने इस कम बजट वाली कार को मार्केट में कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. जिसमें आपको इस कार में Blue, White, Silver, Grey, Brown और Black के अलावा कई डयॉल टोन कलर्स भी देखने को मिलते है. जो हैं Brwon के साथ Black, White के साथ Black और Red के साथ Black.

Maruti Fronx

Maruti Fronx Features – Exterior, Interior or Safety

जैसा कि हमने आपको शुरूवात में बताया था कि इस कार में कंपनी ने कम कीमत में काफी सारे आकर्षक फीचर्स दिये है.

जिससे यह लोगों को काफी पंसद आ रही है. आइए जानते हैं इस कार के exterior और interior के फीचर्स के बारे में एक-एक करके डिटेल्स से :

Exterior – 16 inch fabulous design alloy wheels, Led Drls, Led headlamps, Led Taillights, sharkfin antena and strong design.

Interior – cruise controls, steering connected controls, dark color interior themes, comfotable seats, height adjustable seats for driver only, climate control system, HUD (Heads up display), apple car play or android auto (boht are wireless), digtal infotainment system and instrument cluster.

इन फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा है. जिसके चलते आपको इस कार में 360 degree वाला कैमरा, six airbags in full car, for parking rerverse parking sensors, IRVm with auto dim और कार को सेफ ड्राइव करने के लिए ESP जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते है।

Also Read This-

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।