News 24 Hindi, New Delhi, Mahindra Thar Roxx : जैसा कि आपको और हम सभी काफी समय में 5 डोर वाली थार का इंतजार था। जो कि अब पूरा हो चुका हैं क्योंकि Mahinda कंपनी ने बड़े धूम-धाम से 5 डोर थार को मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
जिसका नाम Mahindra Thar Roxx रखा गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार के लुक को बिल्कुल चेंज कर दिया है। जिसकी वजह से यह नई वाली थार काफी ज्यादा पंसद आ रही है।
कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि यह 5 डोर थार आपको फैमली वालों को काफी पंसद आने वाली हैं क्योंकि इस कार में कंपनी ने काफी सारे बदलाव किये है। जिसके चलते आपको इस कार में पहले जैसी किसी भी तरह की परेशानियों को सामना अब नही करना पड़ेगा।
अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं और इस कार के बारे में डिटेल्स से जानकारी जानना चाहते हैं तो आज हम आपको इस खबर में बताएंगे इस कार के बारे में जैसे आपको इस कार में इंजन कौन-सा मिलेगा और इसकी कीमत कितनी होगी। (Mahindra Thar Roxx)
Mahindra Thar Roxx में मिलेंगे काफी लग्जरी फीचर्स-
जैसा कि यह कार मार्केट में 3 डोर के साथ उपलब्ध थी। जिसे कंपनी ने अब 5 डोर के साथ भी लॉन्च कर दिया है. जो लोगों को काफी ज्यादा पंसद आ रहा है।
आपको बता दे कंपनी ने इस कार को एडवांस टेकनॉलॉजी पर बेस्ड फीचर्स पर बनाया है। जिसमें आपको इस कार के अंदर और बाहर काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है।
इस कार के अंदर आपको एक बड़ी शानदार panormic sunroof बाहर के व्यू के लिए, आगे वाली सीटस के अंदर पंखे, फोन चार्जिंग करने के लिए वॉयरलैस पैड, गाने सुनने के लिए 9 स्पीकर, कार की जानकारी अपने फोन में पाने के लिए AdrenoX एप, 10.25 इंच साइज का infotainment system और instrument cluster (दोनों का साइज सेम है), फोन को सिस्टम के साथ कनेक्ट करने के android auto व apple car play और white interior theme जो आपको लग्जरी फील करवाती है।
इस 5 डोर वाली थार के बाहर आपको Led वाले Headlamps, Led वाले DRls, Led वाले Taillights, बड़े साइज के दमदार डिजाइन वाले alloy wheels के साथ और भी कई शानदार फीचर्स इस कार में आपको देखने को मिलते है।
सेफ्टी की बात करें तो इस कार में आपको कंपनी ने 360 degree camera, जहा देख ना सकते हो वहां के लिए blind spot monitoring system और अपने आप डिम होने वाला IRVM जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स दिये गये है।
कंपनी ने इस कार में 4 by 4 का फीचर्स दिया है. जिससे आपको इस कार को पानी, कीचड़ और पहाड़ो में बिना किसी दिक्कत के ऑफरोडिंग कर सकते है।
Mahindra Thar Roxx की कीमत होगी 13 लाख रुपये-
भारती कार बाजार में इस कार को कंपनी ने 13 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। जो इस कार के हिसाब काफी बेस्ट है।
इस कार को आप मार्केट में कुल 18 अलग-अलग वेरिएंटस के साथ खरीद सकते है। जिसमें बेस वेरिएंट की कीमत 13 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 22 लाख 50 हजार रुपये रखी गई है।
Mahindra Thar Roxx में मिलता हैं 2 पॉवरफुल इंजन ऑप्शन-
आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को मार्केट में दो दमदार इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें आपको 2184cc डीज़ल और 1997cc पैट्रोल। कंपनी ने इस कार को मार्केट में Petrol और Diesel फ्यूल ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
इस कार में आपको Manual और Automatic दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाते है। यह कार इन इंजन में आपको काफी शानदार माइलेज निकाल कर देती है।
इस कार के ड्राइव के बारे में जाने तो इस कार में कंपनी ने 2wd (Two Wheel Drive) और 4wd (Four Wheel drive) दिया है। जिससे यह कार और भी शानदार बन जाती है।
अगर आप भी ऑफरोडिंग का शौक रखते हैं और एक नई ऑफरोडिंग वाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह Mahindra कंपनी की Mahindra Thar Roxx बेस्ट ऑप्शन है।(Mahindra Thar Roxx)