44kmpl की धाकड़ माइलेज के साथ आई Honda Hornet 2.0, मिलेगा सब कुछ डिजिटल सिस्टम

News 24 Hindi, New Delhi, Honda Hornet 2.0 : Honda दो पहियां वाहन कंपनी मार्केट में लेकर आ गई हैं अपनी दमदार फीचर्स और धाकड़ माइलेज वाली बाइक। Honda Hornet 2.0।

कंपनी द्वारा बताया जा रहा हैं कि यह Honda कंपनी की बाइक लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक के बारे में आज हम आपको इस खबर में बताने वाले है। इस शानदार बाइक कीमत और इसमें इंजन कितने cc का मिलेगा।

Honda कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसमें आपको काफी सारे एडवांस टेकनॉलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलते है। जिससे यह बाइक और भी दमदार दिखाई देती है।

अगर आप भी खरीदना चाहते हैं यह बाइक तो इस खबर को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं इस बाइक से जुड़ी सभी तरही की जानकारिया।

Honda Hornet 2.0 में मिलेगा 184 cc का दमदार इंजन-

मार्केट में Honda कंपनी की यह शानदार बाइक 184 cc के दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुई है। जो हमे इस बाइक में 8500 rpm पर 17bhp की पॉवर व 6000 rpm पर 15Nm का टॉर्क देती है।

जो इस बाइक के लिए काफी बेहतर बताई जा रही है। 184cc के इंजन में यह बाइक आपको 44 किलोमीटर प्रति लीटर की धाकड़ माइलेज निकाल कर देती है।

Honda Hornet 2.0 में मिलता खतरनाक लुक और कलर्स-

इस बाइक में आपको कंपनी की तरफ से काफी खतरनाक लुक देखने को मिलता है। जो कॉलेज और स्कूल के लड़को को काफी पसंद आ रहा है।

मार्केट में इस बाइक के आपको Grey, Blue, Black और Red जैसे कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इन कलर ऑप्शन के साथ यह बाइक दिखने में और भी खतरनाक दिखाई देती है।

Honda Hornet 2.0 में मिलगा धाकड़ ब्रेकिंग सिस्टम और शानदार फीचर्स-

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में आपको Single Channel ABS सिस्टम देखने को मिलता है। जिसमें इस बाइक में आगे और पीछे disc ब्रेक दिये गये है। फीचर्स के मामले में भी यह बाइक जबरदस्त बताई जा रही है।

जिसमें आपको यह बाइक मार्केट में fully digital instrument console, speedometer और odometer के साथ देखने को मिलती है। यह सब फीचर्स बाइक की जानकारी के लिए काम आते है।

इस बाइक में आपको इस फीचर्स के साथ-साथ Led headlights, Led brake lights और Led turn signal light bhi देखने को मिलती है।

Honda Hornet 2.0

Honda Hornet 2.0 की एक्स-शौरुम कीमत होगी 1 लाख 39 हजार 400 रुपये-

इस बाइक की एक्स-शौरुम कीमत के बारे में जाने तो यह बाइक आपको मार्केट में 1 लाख 39 हजार 400 रुपये की शुरूवाती कीमत के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक का मार्केट में यह एक ही मॉडल है। जिसका पूरा नाम Honda Hornet 2.0 Standard बताया जा रहा है।

Also Read This-

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।