Newz 24 Hindi, New Delhi भारत में बजाज ने अपना काफी तगड़ा कदम जमाया हुआ है। क्योंकि आपके दादा, परदादा के जमाने में बजाज ने Bajaj Chetak को मार्केट में पेश किया था। जिसने हर घर में अपनी एक अलग ही जगह बना ली थी। अब कंपनी Bajaj Chetak को फिर से मार्केट में पेश करने का प्लान कर रही है। तो चलिए जानते हैं इस लेख में Bajaj Chetak के फीचर्स, कीमत और इंजन के साथ साथ डिजाइन के बारे में –
Bajaj Chetak को इस समय इलेक्ट्रिक में प्रोड्यूज करने वाला है। इस समय मार्केट में बजाज कंपनी Bajaj Chetak EV को पेश करने का प्लान कर रही है। इस Bajaj Chetak EV को काफी अलग लुक और डिजाइन में पेश किया गया है। वहीं देश को प्रदूषण रहीत करने के लिए कंपनी इस स्कूटर को ईवी में पेश करने वाली है।
Bajaj Chetak Ev का डिजाइन है बेहद खास –
आपको बता दें कि Bajaj Chetak EV में आपको काफी सुंदर और आकर्षित करने वाला डिजाइन और लुक मिलने वाला है। इस स्कूटर में आपको क्रोम की फिनिशिंग मिलने वाली है। जब ये स्कूटर सड़कों पर चलने वाला है तो इसका काफी अच्छा रूतबा बनने वाला है। इसमें आपको एक अच्छी रेंज भी मिलने वाली है। जिससे आप एक लंबा सफर बहुत ही कम कीमत में तय कर सकते हैं।
Bajaj Chetak Ev में है 250 Km की रेंज –
इस Bajaj Chetak EV आपको इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मिलने वाली है। जो इसको काफी खास बनाने वाला है। इस स्कूटर में आपको काफी पावरफुल बैटरी भी मिलने वाली है, जो आपको ज्यादा रेंज तक चलने में सहायता देने वाली है। इस स्कूटर की देखें तो 250 Km तक की रेंज रहने वाली है। जो आपको एक अच्छी राइड देने वाली है।
Bajaj Chetak EV में है डिजिटल फीचर्स –
अगर हम Bajaj Chetak EV के फीचर्स की बात करें तो वो भी काफी खास रहने वाले हैं। क्योंकि हमें Bajaj Chetak EV के सभी फंग्शन डिजिटल मिलने वाले हैं, जो नई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किए गए हैं। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, रिवर्स चलाने का बटन, फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाइन फोन क्नेक्टिविटी हमें मिलने वाली है।
Bajaj Chetak Ev की है करीब 1.05 लाख की कीमत –
अगर आप Bajaj Chetak EV को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको ये स्कूटर एक्स शोरूम कीमत करीब 1.05 लाख रुपये में मिलने वाली है। आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर इसकी कीमत के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। क्योंकि शहरों के हिसाब से दाम और सब्सिडी अलग अलग हो सकती है।