News 24 Hindi, New Delhi, Bajaj CT 110 : Bajaj कंपनी मार्केट में लेकर आ गई अपनी दमदार माइलेज वाली बाइक Bajaj CT 100. इस बाइक में आपको काफी बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता है।
इस बाइक की मार्केट में काफी कम बताई जा रहा है। जिससे यह बाइक उन लोगों के बढ़िया ऑप्शन होने वाली है। जिन लोगों को बजट कम है।
Bajaj कंपनी की इस बाइक में आपको माइलेज के साथ फीचर्स भी काफी सारे देखने को मिल जाते है। कंपनी ने इस कम कीमत वाली बाइक में आपको काफी सारे दमदार फीचर्स दिये है।
जिससे इस बाइक की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ती जा रही है। अगर आपका भी हैं बजट कम तो बिना किसी सवाल जवाब के आज ही घर ले आए यह शानदार बाइक।
Bajaj CT 110 price – Rs. 68,300
जैसा कि हमने आपको बताया था कि यह बाइक मार्कट में काफी बजट के साथ देखने को मिलती है। जिससे यह बाइक आम आदमी के काफी पैसे बचाएगी।
जिसकी भारतीय वाहन बाजार में शुरूवाती कीमत 68 हजार 300 रुपये एक्स-शौरुम बताई जा रही है। इस बाइक का आपको मार्केट में एक ही मॉडल ऑप्शन देखने को मिलता है। यह मॉडल ने मार्केट में धुम मचा रखी है। इसका एक मॉडल का नाम हैं Bajaj CT 110 X.
Bajaj CT 110 engine – 115cc
Bajaj कंपनी की दमदार माइलेज वाली बाइन मार्केट में 115cc के इंजन के साथ देखने को मिल जाती है। जो कि इस बाइक के लिए काफी पॉवरफुल बताया जा रहा है।
यह बाइक हमकों इस इंजन के साथ 8.48 bhp पॉवर व 9.81 Nm के टॉर्क कनवर्टर के साथ देखने को मिलती है। जैसा कि आपको ऊपर खबर में बताया था कि इस बाइक में आपको दमदार माइलेज देखने को मिलता है। जो यह इंजन आपको 1 लीटर फ्यूल में 72kmpl की माइलेज देता है।
Bajaj CT 110 features – Analogue instrument console
कंपनी ने इस बाइक से जुड़ी जानकारी जाननी के लिए anoalogue instrument console, analogue speedometer और analogue odometer दिया है। इन सभी फीचर्स के साथ यह बाइक को चलाने में आपको काफी मज़ा आने वाला है।
इन के अलावा इस बाइक में Led drls, Led headlight, Halogen brakelight और Halogen left-right turn सिग्नल जैसे फीचर्स देखने को मिलते है।
Bajaj CT 110 colors – Dual tone
अगर आपने भी खरीदनी हैं यह बाइक और जानना चाहते है इस बाइक के कलर्स के बारे में तो आपको बता दें कि यह बाइक मार्केट में Green, Black के साथ Red और Black के साथ Blue जैसे शानदार कलर्स के साथ देखने को मिलती है। इन कलर ऑप्शन के साथ आप अपने आस-पास के शौरुम पर जाकर इस बाइक को खरीद सकते है।