72kmpl की शानदार माइलेज मिलती हैं Bajaj Platina 110 में, कीमत भी हैं कम

News 24 Hindi, New Delhi, Bajaj Platina 110 : भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई ज्यादा माइलेज वाली सबसे फेमस कंपनी Bajaj की यह शानदार बाइक। Bajaj Platina 110 ।

इस बाइक में आपको काफी शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। जो मिडिल क्लास लोगों के लिए सबसे बढ़िया विक्लप है। इस बाइक में आपको माइलेज के साथ-साथ काफी शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते है।

अगर आप भी ऑफिस जाने और घर के कामों के लिए एक शानदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह Bajaj कंपनी की बाइक मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपके काफी पैसे बचेंगे और इस बाइक की रख-रखाव का खर्चा भी बिल्कुल नॉर्मल है।

Bajaj Platina 110 price is Rs. 68,900 –

यह बजाज कंपनी की शानदार माइलेज वाली बाइक की मार्केट में कीमत 68 हजार 900 रुपये के साथ आती है। यह इस बाइक के Platina 110 Drum मॉडल की एक्स-शौरुम कीमत बताई जा रही है।

इस बाइक इस मॉडल के अलावा एक और ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। जो मॉडल है Platina 110 ABS और इसकी कीमत होगी 79 हजार 700 रुपये।

Bajaj Platina 110 engine is strong 115 cc –

इस Bajaj Platina 110 बाइक में आपको कंपनी की और से 115 cc वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। जो इस काफी शानदार पॉवर और टॉर्क निकाल कर देता है। पॉवर 8.48 bhp और टॉर्क 9.81 Nm।

जैसा कि हमने आपको खबर शुरू करने से पहले बताया था कि इस बाइक को कंपनी ने मार्केट में माइलेज के लिए लॉन्च किया है। जो 115 cc के इंजन में 72 किलोमीटर प्रति लीटर की बताई जा रही है। यह बाइक आपको मार्केट में 5 स्पीड मैनुयल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ देखने को मिलती है।

Bajaj Platina 110 look and colors is so fabulous –

लुक की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस बाइक में आपको काफी शानदार लुक देखने को मिलता है। जो लगभग सभी को पसंद आ रहा है। चाहे वह कोई छोटा हो या बड़ा।

इसी के साथ-साथ आपको इस बाइक में कई कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। यह बाइक आप Red, Orange, Blue, Black, Red और Dark Blue जैसे कलर्स देखने को मिलते है।

Bajaj Platina 110

Bajaj Platina 110 features is digital odometer and headlights –

इस बाइक की बेशक कीमत कम हो पर कंपनी ने इस बाइक में फीचर्स की कोई कमी नहीं छोडी है। जिसमें आपको इस Bajaj कंपनी की बाइक में ब्रेकिंग के लिए combined brakig system, drum/disc brake both, सुई वाला isntrument console, डिजिटल वाला odometer और सुई वाला ही speedometer देखने को मिलता है।

इन फीचर्स के साथ आपको इस बाइक में लाइटिंके लिए भी तगड़ा सेटअप दिया है। जिसमें आपको हेडलाइट के लिए हेलोजन बल्ब, ब्रेक लाइट के लिए हेलोजन बल्ब और इधर/उधर वाले सिग्नल के लिए भी हेलोजन वाले बल्ब देखने को मिलते है।

Also Read This –

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।