BYD Dolphin भारत में जल्द आ रही है अपना जलवा दिखाने, 400km की मिलेगी रेंज

News 24 Hindi, New Delhi, BYD Dolphin : बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक सेडान डॉल्फिन तमाम देशों में अपना रोप जमाने के बाद अब भारतीय बाजार में भी एंट्री करने वाली है, इसमें पावरफुल मोटर के साथ 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करने वाली बैटरी की जाएगी।

इलेक्ट्रिक ऑटो सेक्टर में ऑटोमोबाइल कंपनी बीवाईडी (BYD) ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है बीवाईडी की गाड़ियां सेडान सेगमेंट में आती है। इसकी कारों में आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है।

बीवाईडी की कार भारतीय बाजार में मौजूद है और अब इसी बीच माना जा रहा है कि इसकी नई कार डॉल्फिन (BYD Dolphin) भारतीय बाजार में कदम रख सकती है।

बता दे बीवाईडी डॉल्फिन फिलहाल साउथ एशिया, चीन और थाईलैंड जैसे देशों में सेल की जा रही है, लेकिन अब यह इंडिया में भी आएगी।

आधुनिक डिजाइन के साथ आएगी BYD Dolphin –

बीवाईडी की इस इलेक्ट्रिक सेडान को आधुनिक डिजाइन के साथ और आक्रामक लुक के साथ लाया जा सकता है। इसमें स्टाइलिश डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और बड़ी ग्रिल देखने को मिल सकती है.

इस आधुनिक डिजाइन के साथ आपको इस कार में कलर्स ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे. जो blue और white बताएं जा रहे है।

BYD Dolphin में मिलेगी 400 km की रेंज –

इस ईवी कार में 100W की एक पावरफुल मोटर दी जा सकती है जो 180Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में होगी, रास्ते चाहे कैसे भी हो ये कार आपको कभी भी शिकायत का मौका नहीं देगी।

बैटरी की बात करें तो यह कई वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है, इसमें अलग-अलग क्षमता वाला बैटरी बैक हो सकता है।

बीवाईडी डॉल्फिन के एक वेरिएंट में 44.9 kWh की क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

इस कार से फुल चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलने की उम्मीद है। बता दे फिलहाल बीवाईडी डॉल्फिन ईवी भारत में कब तक उपलब्ध होगी इसकी कोई खबर नहीं है।

BYD Dolphin photos –

BYD Dolphin

Also Read This –

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।