CIBIL Score को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम, फटाफट देखें

News 24 Hindi Net New Delhi,CIBIL Score : आप सभी तो जानते ही है कि किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए। ताकि आपको किसी भी बैंक से लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।

तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी हाल ही में आरबीआई ने सिबिल स्कोर को लेकर कई नए नियम लागू किए है। इन नए नियमों के मुताबिक आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब हर 15 दिनों बाद सिबिल स्कोर को अपेडट किया जाएगा। CIBIL Score

आपको बता दें कि इस प्रस्ताव को 8 अगस्त को पास कर दिया गया है। इस नए नियम से क्रेडिट स्कोर जल्द अपडेट होने से बैंक और ग्राहक दोनों को फायदा होना वाला है।

क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों को क्रेडिट स्कोर के जल्द अपडेशन के लिए आपसी सहमति से कोई सिस्टम बनाया जाने वाला है।

15 दिनों में होगा सिबिल स्कोर अपडेट – CIBIL Score

जब भी कोई बैंक लोन देता है तो सबसे पहले वह Cibil Score चेक करते हैं। अकसर हम देखते हैं कि कई लोगों का सिबिल स्कोर कम-ज्‍यादा या फिर मिडिल रेंज तक होता है.।

लेकिन, जब लोन लेने जाते हैं तो उस समय क्या आपने कभी सुना है कि किसी का सिबिल स्‍कोर मीटर अभी तक चालू ही न हुआ है, आपने ऐसा बहुत ही कम सुना होगा. लेकिन ऐसा भी होता है। इसे Minus Cibil Score के रूप में भी जाना जाता है.

हम इसे जीरो सिबिल स्‍कोर भी कह सकते हैं। माइनस सिबिल स्‍कोर उस समय होता है, जब व्‍यक्ति ने कभी बैंक से न तो कभी कोई लोन लिया हो और न ही कभी क्रेडिट कार्ड का कभी यूज किया हो। CIBIL Score

ऐसे में बैंक के पास ग्राहक के रीपेमेंट को लेकर किसी तरह की हिस्‍ट्री क्रिएट नहीं होती है। जिसके कारण आपका सिबिल स्कोर माइनस में चला जाता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिबिल स्कोर हर महीने की 15 तारीख या अंतिम तारीख को अपडेट किया जा सकता है।

खाताधारकों को होगा बड़ा लाभ – CIBIL Score

आपको बता दें कि क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस को ग्राहक की क्रेडिट इंफॉर्मेशन के लिए हर महीने सीआईसी को देना जरूरी होता है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि डेटा हर हफ्ते या हर 15 दिन पर अपडेट होना चाहिए। जिससे खाताधारकों और बैंक को भी बड़ा फायदा होगा।

बता दें कि आपके क्रेडिट विहेबियर, लिए गए लोन, लोन के रीपेमेंट, लोन पर डिफॉल्ट आदि के हिसाब से आपका क्रेडिट स्कोर बदलता रहता है। अगर आपका सिबिल स्कोर सही है तो आपको बैंक से आसानी से लोन भी मिल सकता है।

अभी EMI पर डिफॉल्ट की जानकारी शामिल होने में लंबा समय लगता है आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में इसके दिखने में 60 दिन का समय लग सकता है। इसी के चलते अगर आप बैंक ग्राहक के क्रेडिट इंफॉर्मेशन के बारे में हर 15 दिन पर जानकारी देंगे। CIBIL Score

जिससे क्रेडिट रिपोर्ट में 30-40 दिन में दिखने लगने लगेगा और आपका EMI पर डिफॉल्ट करने वाले ग्राहक के क्रेडिट स्कोर पर उसका असर जल्द पड़ने लगने लगेगा।

Also Read This :
बैंक के चेक को लेकर बदल गए नियम, अब कुछ ही घंटों में मिल जाएंगे पैसे rbi check rules
New Rajdoot 175 देगा बुलेट को टक्कर, इस दिन होगी मार्केट में लॉंच
Yamaha RX 100 इस दिन होने वाली है लॉंच, कंपनी ने जारी कर दी अंतिम डेट

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।