News 24 Hindi, New Delhi, Honda Activa 6G : मार्केट में आई घर की आंटियों के लिए Honda कंपनी का यह धाकड़ लुक वाला स्कूटर Activa 6G । इस स्कूटर में आपको काफी अच्छा लुक देखने को मिलता है।
जो आपकी आंटी को काफी पंसद आएगा। यह स्कूटर चलाने में काफी असान है। जिससे इसे स्कूटर को खरीदने वाले को किसी भी तरह की दिक्कत नही आएगी।
अगर आप भी अपनी मम्मी को गिफ्ट देने के लिए को स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए होने वाली है। इस खबर के माध्यम से आज हम आपके बीच लेकर आ गये है।
यह Honda कंपनी का फेमस स्कूटर। यह स्कूटर आप घर के काम और आस-पास या फिर लंबे जाने के लिए एक दम बढ़िया स्कूटर है।
Honda Activa 6G price and engine-
आप भी सोच रहे हैं यह स्कूटर अपनी मम्मी को गिफ्ट में देने के लिए तो आपको हम बता दें कि यह स्कूटर मार्केट में 78 हजार 300 रुपये की शुरूवाती कीमत के साथ देखने को मिलता है।
इस कीमत के अलावा इस स्कूटर को आप दो और कीमतो के साथ खरीद सकते है। जो इस स्कूटर के अन्य मॉडल की कीमत है। जिसमें आपको इस पहला मॉडल Stadard जिसकी कीमत 78 हजार 300 रुपये, दूसरा मॉडल Deluxe कीमत 80 हजार 800 रुपये और तीसरे मॉडल H-Smart कीमत 84 हजार 300 रुपये होने वाली है।
यह स्कूटर काफी बजट कीमत के साथ मार्केट में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कंपनी ने 109 cc का 7.73 bhp पॉवर व 8.90 Nm टॉर्क कनवर्टर वाला इंजन दिया है।
जो महिलाओं के लिए सही रहता हैं क्योंकि उन्हे स्कूटर चलाना होता हैं ना कि भगाना। इस इंजन में यह स्कूटर 1 लीटर 50kmpl की शानदार माइलेज निकाल कर देता है।
Honda Activa 6G color options –
Honda कंपनी के इस शानदार स्कूटर को आप मार्केट से Dark Blue, Blue, Copper, White, Grey, Red और Black कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।
इन कलर्स के साथ यह स्कूटर मार्केट में उपलब्ध है। आपको इनमें से जौन-सा कलर पसंद हैं आप उस कलर ऑप्शन के साथ इस स्कूटर को खरीद सकते है।
Honda Activa 6G features details-
Activa 6G स्कटूर मार्केट में काफी सारे शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है। जिससे यह स्कूटर और भी ज्यादा तगड़ा बन जाता है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में आपको Instrument Console, Odometer और speedometer दिया है।
यह तीनों आपको Analogue (सुई वाले) देखने को मिल जाते है। इन फीचर्स इस स्कूटर में आपको headlight, brake light और turn signal lights देखने को मिल जाती है। यह तीनों में आपतो Halogen bulb देखने को मिलता है।