News 24 Hindi, New Delhi, Honda City : Honda कंपनी मार्केट में लेकर आई अपनी शानदार कार Honda City। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह कार कारे सेडान सेगमेंट में आती है।
जो दिखने में काफी शानदार दिखाई देती है। Honda कंपनी ने यह कार खास उन लोगों के लिए लॉन्च की हैं जो लोग अपनी कार से ऑफिस जाते है।
इस कार के भारतीय मार्कट में काफी डिमांड चल रही है। यह कार आपको मार्केट में कई वेरिएंट और कई रगों के साथ देखने को मिल जाती है।
जिससे आपको जो कलर पसंद आप उस कलर की कार खरीद सकते है। आप भी ऑफिस जाने के लिए कार खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
Honda City is look is so fabulous –
आपको बता दें कि इस कार का लुक काफी ज्यादा शानदार बताया जा रहा है। जो कोई भी इस कार को देखता हैं वह अपना दिला खो बैठता है। इस कार में आपको कंपनी ने शानदार लुक के साथ-साथ काफी दमदार फीचर्स दिये है।
जिससे ऑफिस जाने वाले और आम लोगों को यह कार काफी ज्यादा पंसद आ रही है। कंपने ने इस कार में एक से ज्यादा कलर ऑप्शन दिये है। जिससे आप अपना मन पसंद कलर की कार को खरीद सकते है।
इन कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको Blue, Red, White, Grey, Black और Silver कलर दिये है। यह सब कलर्स एक नंबर क्वालिटी के बताएं जा रहे है। इन कलर ऑप्शन के साथ यह लोगों के दिलों पर छा रही है।
Honda City engine is 1498 cc –
Honda कंपनी की यह शानदार कार आपको मार्केट में 1498 cc के इंजन के साथ देखने को मिलती है। जो Manual और Automatic Transmission System के साथ आती है।
यह इंजन काफी धाकड़ बताया जा रहा हैं और साथ ही यह भी कहा जा रहा हैं कि इस कार को जो भगाने में मजा आता है। वह और किसी कंपनी की कार में नहीं आता।
इस इंजन में आपको 119bhp पॉवर और 145Nm टॉर्क दिया गया है। इस कार को आप मार्केट से केवल पैट्रोल फ्यूल के साथ ही खरीद सकते है।
Honda City features is so elegant –
कंपनी ने इस कार में आपको काफी आकर्षक फीचर्स दिये है। जिससे यह कार और भी शानदार बन जाती है। इस कार में आपको कंपनी की और से अंदर और बाहर की तरफ काफी सारे बेस्ट क्वालिटी वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसकी वजह से ही यह ऑफिस वाले लोंगो को काफी पसंद आती है।
अंदर के फीचर्स – इस कार के अंदर के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको skyview के लिए sunroof, 8.0-inch infotainment system, wireless system for phone connectivity, for phone charge wirless charging steup, for pure air PM2.5 air purifier, IRVM with auto dim, automatica headlamps और automatic wipers while rain जैसे फीचर्स इसमें दिये है।
बाहर के फीचर्स – इस कार के बाहर के फीचर्स में आपको door mounted orvms, led headlights, led taillights, led drls, आगे फ्रंट में एक सुंदर की ग्रील, डोप हैंडल पर क्रोम का इस्तेमाल कार की लुक के लिए, fog lamps और alloy wheels देखने को मिल जाते है।
सेफ्टी के फीचर्स – कंपनी ने इस ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए जो कार बनाई हैं उसमें सेफ्टी का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयरबैग्स, एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ADAS, ABS के साथ EBD का सिस्टम जो traction control के साथ और TPMS-कार की हवा पता लगाने के लिए सिस्टम मिलता है।
Honda City starting price in market is Rs. 11.83 Lakhs-
Honda City कार मार्केट में 16 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ आपको देखने को मिलती है। जिसमें इन 16 वेरिएंटस में बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख 83 हजार और टॉप वेरिएंट की कीमत 16 लाख 36 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार की Mumbai की एक्स-शौरुम बताई जा रही है। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप अपने शहर के शौरुम पर जाकर पता कर सकते है।