गरिबों के लिए आई सबसे फेमस कार Maruti Alto K10, मिलेगें काफी शानदार फीचर्स

News 24 Hindi, New Delhi, Maruti Alto K10 : Maruti कंपनी ने मार्केट में लेकर आई गरीबों को पंसद आने वाली कार Maruti Alto K10। इस कार कंपनी ने सभी तरह के फीचर्स दिये है।

जो आपको मंहगी कारों में मिलते है। यह कार कंपनी ने खास उन लोगों के लिए बनाई है। जिनका बजट बिल्कुल कम हैं पर कार व लेना चाहते है। कंपनी ने इस कम कीमत वाली कार में सभी तरह के फीचर्स दिये है।

यह कार आपको मार्केट में एक से ज्यादा वेरिएंट ऑप्शन और कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। जिसकी वजह से यह कार हर किसी को काफी पंसद आ रही हैं क्योंकि यह कार कम बजट में काफी सारे फीचर्स देती हैं और इस कार को लोगों द्वारा काफी पंसद भी किया जा रहा है।

Maruti Alto K10 exterior and interior features –

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कम बजट वाली कार में आपको काफी सारे शानदार फीचर्स दिये है। जिससे यह कम बजट में कार खरीदने वाले लोगों को काफी पसंद आ रही है। आइए जानते हैं इस कार में आपको अंदर और बाहर की तरफ कैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Exterior : कार की बाहर आपको 13 इंच के स्टीव वाले wheels, two pair of headlamps, side fender indicators (both left and right), two pair of taillamps, antena और तगड़ा लुक इस कार में देखने को मिलता है।

Interior : कार के अंदरी हिस्से के बारे में बात करें तो यह कार आपको मार्केट में steering connected control (आवाज कम/ज्यादा), डिजिटल वाली स्पीड डिस्प्ले, छोटे साइज का infotainment system, boot space समान रखने के लिए, गेयर बॉक्स के पास 2 कप होल्डर और infotainment system के साथ फोन कनेक्ट करने के लिए apple car play व android auto जैसे दमदार फीचर्स के साथ देखने को मिलती है।

कंपनी ने इस कार की कीमत बेशक से कम रखी हो लेकिन सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। जिसमें सेफ्टी के लिए इस कार में आपको 2 एयरबैग्स, ABS with EBD का सिस्टम, Electronic Stability program कार के लिए और कार पॉर्क करने के लिए reverse car parking sensor देखने को मिलते है।

Maruti Alto K10 engine is 998 cc-

यह कार आपको मार्केट में Petrol और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ खरीद सकते हो। जिसमें आपको इस कार में 998 cc का इंजन देखने को मिलता है। जो Manual और Automatic transmisson system के साथ आता है।

जिसमें कंपनी ने 66 bhp की पॉवर और 89 Nm का टॉर्क कनवर्टर लगाके दिया है। जैसे कि यह कार तो दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आती हैं तो इसमें आपको 2 ही अलग-अलग माइलेज देखने को मिलती है। जो Petrol में 24kmpl और CNG में 34km/kg बताई जा रही है।

Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 price is Rs. 4 lakhs-

4 लाख से 5.97 लाख रुपये तक की कीमत इस कार की मार्केट में देखने को मिलती है। जिसमें इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 4 लाख रुपये और टॉप/लास्ट वेरिएंट की कीमत 5 लाख 97 हजार रुपये बताई जा रही है। इन दोनों कीमत के बीच इस कार के कुल आपको 8 वेरिएंटस मार्केट में देखने को मिलते है।

Maruti Alto K10 total colors is 7 options-

अगर आप इस कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस कार को मार्केट से white, silver, grey, blue, black, red और gold कलर ऑप्शन के साथ इस कार को खरीद सकते है।

Also Read This-

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।