मार्केट में लॉन्च हुई टैक्सी वालों की सबसे पसंदीदा कार Maruti Ertiga, मिलेगा तगड़ा इंजन और माइलेज

News 24 Hindi, New Delhi, Maruti Ertiga : अगर आप भी करते हो टैक्सी चलाने का काम और लेना चाहते हो एक 7 सीटर कार तो आज हम आपके लिए इस खबर के माध्यम से लेकर आ गये है।

देश की सबसे फेमस कंपनी Maruti की यह 7 सीटर कार Ertiga। कंपनी ने इस कार को मार्केट में काफी सारे फीचर्स के साथ लॉन्च किया हैं और उन लोगों के लिए बेस्ट बताया है। जो इस कार को यूज़ टैक्सी में करने वाले है।

यह जरूरी ही नहीं कि इस कार को टैक्सी चलाने वाले ही खरीद सकते हैं बल्कि आम आदमी भी यह शानदार कार खरीद सकते हैं या फिर जिसकी फैमली में ज्यादा लोग हो।

Maruti कंपनी की इस कार में 7 लोग के आसानी से बिना किसी परेशानी के सफर कर सकते है। मार्केट में यह कार आपको 10 लाख से कम में देखने को मिल जाती है।

Maruti Ertiga engine comes with two fuel options-

यह मारुति कंपनी की 7 सीटर कार मार्केट में Petrol और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ देखने को मिलती है। इंजन की बात करें को इस कार में आपको 1462 cc का इंजन देखने को मिलता है।

यह दोनों फ्यूल ऑप्शन में सेम देखने को मिलता है। जिससे टैक्सी वालों की काफी बचत होगी। कंपनी ने इस शानदार 7 सीटर कार को मार्केट में Manual और Automatic Transmission System के साथ लॉन्च किया है।

जिससे जिसको जिसमें ड्राइव करना पसंद है। वही वही सिस्टम के साथ इस कार को खरीद सकता है। पॉवर की बात करें तो यह कार पैट्रोल में 102bhp और 136Nm का टॉर्क निकाल कर देती है।

यह कार माइलेज के लिए काफी शानदार बताई जा रही है। जिससे आप लोगों को काफी पैसो की बचत होने वाली है। यह कार आपको Petrol में 22kmpl और CNG में 28km/kg की निकाल करे देती है।

Maruti Ertiga looks and many color options-

कंपनी ने इस कार मार्केट में 7सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने लुक की कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिससे आप यह कार चलाओगे आपी तगड़ा फील आने वाला है।

इस कार को आप मार्केट में एक से ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है। इन कलर्स की बात करें तो इसमें आपको White, Grey, Silver, Red, Blue, Brown और Black कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। यह कार इन सभी कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में आती है।

Maruti Ertiga price and variants-

भारतीय कार बाजार में यह कार 8 लाख 70 हजार रुपये के शुरूवाती एक्स-शौरुम कीमत के साथ आती है। जो 10 लाख से भी कम है। यह कीमत इस कार के बेस मॉडल की है।

टॉप मॉडल की बात करें तो कीमत 13 लाख 4 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार के मार्केट में टोटल 9 वेरिएंट है। जो Petrol और CNG के साथ आते है।

Maruti Ertiga

Maruti Ertiga exterior, interior and safety features-

Maruti कंपनी की इस कार में सभी तरह के फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसकी वजह से यह कार आम लोगों और टैक्सी वालो की पसंदीदा कार बन हुई है। कंपनी ने इस कार में exterior, interior और safety के लिए काफी सारे फीचर्स दिये है। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में डिटेल्स से :

Exterior : Elecgant look, attractive design front grille, two pair of headlamps, fog lamps, taillamps, rear/front glass wiper with washer, antena, rear glass defogger and chrome part on door handles.

Interior : Analogue isntrument cluster with display, small size infotainment system with android auto and apple car play, adjustable steering wheel, 7 seats and climate control system.

Safety : Total four airbags, ABS with EBD system, Electronic Stablity Program, Rear parking sensor, Rear Parking camera, brake assist system and seat belt warning.

Also Read This-मार्केट में लॉन्च हुई टैक्सी वालों के सबसे पसंदीदा कार Maruti Ertiga, मिलेगा तगड़ा इंजन और माइलेज

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।