Maruti New XL7 का घातक लुक वाला फेसलिफ्ट हुआ लॉंच, 22 kmpl है माइलेज

News 24 Hindi, New Delhi मारूति कंपनी ने इस समय मार्केट में बड़ा धमाका करते हुए अपनी 7-सीटर धाकड़ गाड़ी Maruti New XL7 को नए फेसलिफ्ट के साथ आज लॉंच कर दिया है। इस गाड़ी में आपको लग्जरी फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन मिलने वाला है।

ये गाड़ी लोगों को पहली पसंद बनी हुई है। इस गाड़ी के मार्केट में आने से महिंद्रा की बोलेरो को टक्कर मिल रही है। इस गाड़ी में आपको काफी नए फीचर्स अब देखने को मिलने वाले हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मारूति कंपनी ने मार्केट में Maruti New XL6 को पेश किया था। जिसको अब कंपनी ने अपडेट कर Maruti New XL7 का रूप दिया है। इस गाड़ी की अभी से बुकिंग शुरू हो चुकी है।

Maruti New XL7 में मिलेंगे डिजिटल फीचर्स –

आपको Maruti New XL7 में काफी धाकड़ फीचर्स मिलने वाले हैं। इस गाड़ी के सभी फीचर्स नई टेक्नोलॉजी के आधार पर अपडेट किए गए हैं। Maruti New XL7 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, 9 इंच का इंफोटेनमेंट टच सिस्टम, जो एप्पल कार प्ले के साथ एंड्रॉइड की सुविधा देने वाला है।

वहीं Maruti New XL7 में हमें वायरेलस चार्जिंग, रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ड्राइवर सीट एडजस्टेबल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंबिएंट लाइट्स के साथ एक धाकड़ साउंड वाला सिस्टम आपको मिलने वाला है।

Maruti New XL7 में मिलेगा पावरफुल इंजन –

आपको इस गाड़ी में एक धाकड़ पावर वाला घातक इंजन मिलने वाला है। इस गाड़ी में हमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला है। जो हमें 106bhp की पावर के साथ 139nm का टॉर्क जनरेट करने वाला है।

वहीं हमें ये गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल गियर के साथ साथ ऑटोमैटिक गियर सिस्टम में मिलने वाली है। वहीं इस गाड़ी की माइलेज करीब 22 Kmpl तक की रहने वाली है। जो काफी खास फीचर है। अगर आप इस गाड़ी में एक लंबा सफर तय करते हैं तो आपको काफी आराम मिलने वाला है।

Maruti New XL7

Maruti New XL7 की 11.98 लाख है कीमत –

अगर आप Maruti New XL7 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये गाड़ी एक्स शोरूम कीमत करीब 11.98 लाख रुपये में मिलने वाली है। गाड़ी खरीदने से पहले नजदीकी शोरूम में एक बार जरूर पता कर लें। क्योंकि शहर और शोरूम के हिसाब से दाम अलग हो सकते हैं।

Also Read this –

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।