News 24 Hindi, New Delhi, MG Gloster : अगर आप भी विदेशी ब्रांड की लग्जरी फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं और ढूंड रहे हैं अपने लिए कार तो हम आपके लिए आज लेकर आ गये हैं यह MG कंपनी की कार Gloster ।
आपको बता दें कि यह कार कंपनी एक विदेशी ब्रांड हैं जिसकी कार भारत में अकसर सुर्खियों में छाई रहती है। अभी हाल फिलहाल इस कार सबसे बेस्ट कार मानी गयी लग्जरी फीचर्स के लिए यह कार।
MG कंपनी ने इस कार को मार्कट में एक अलग धाकड़ लुक और सभी तरह के दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। जिसकी वजह से यह कार अमीर लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है।
यह कार आप मार्केट में एक से ज्यादा वेरिएंट और कलर्स के साथ खरीद सकते है। जिसके बारे में हम आपको आज बताने वाले हैं इस कार से जुड़ी हर एक डिटेल्स।
MG Gloster engine is 1996 cc –
MG कंपनी की यह कार मार्केट में केवल डीजल फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें आपको इस कार में 1996 cc का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन इस कार के लिए काफी पॉवरफुल बताया जा रहा है।
पॉवर और टॉर्क की बात करें तो यह कार हमें 162bhp पॉवर और 375Nm टॉर्क निकाल कर देती है। यह कार मार्केट में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है।
जिसमें इस कार में आपको ऑटोमैटिक गेयर बॉक्स देखने को मिल जाता है। यह कार डीज़ल वाली बताई जा रही हैं तो इसमें आपको माइलेज भी काफी अच्छा ही देखने को मिल जाता है।
MG Gloster features and safety-
जैसा की यह कार मार्केट में लग्जरी फीचर्स के लिए जानी जाती है। जिसके तहत आपको इस कार में कंपनी की तरफ से बाहर की तरफ अमीरों वाला लुक और अंदर की तरफ काफी सारे लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसकी वजह से यह कार मार्केट में छाई हुई है।
इस कार के बाहर आपको फुल साइड suv वाला डिजाइन, Led वाली हैडलाइटस, Led वाली डिआरऐलस, धुंध में चलाने के लिए हेलोजन वाले फोग लैंप, 19 inch बड़े साइज के dimaond cut वाले alloy wheels, Led वाली टेललाइटस और दो quad-tip डिजाइन के exhausts देखने को मिलते है। जो इस कार को काफी तगड़ा लुक देते है।
इस कार के अंदर आपको बैठने के लिए 7 और 6 सीटस का ऑप्शन, 12.2-inch का infotainment system एडवांस टेकनॉलॉजी वाला, सिस्टम के साथ फोन कनेक्ट करने के लिए Apple car play और Android auto (wireless), ventilated वाली सीटस ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए, व्यू के लिए panormic sunroof, आराम करने के लिए सीटस के अंदर मसाज करने वाला सिस्टम और फोन चार्ज करने के लिए वॉयर लैस सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार ने Global NCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करी है। जिसकी वजह से यह कार लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है।
MG Gloster price is Rs. 38 Lakhs 80 Thousands-
अगर आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इस कार की भारतीय बाजार में कीमत 38 लाख 80 हजार रुपये से शुरू होकर 43 लाख 87 हजार रुपये बताई जा रही है।
इन दोनों कीमत के बीच इस कार के मार्केट में कुल 15 वेरिएंटस शामिल है। आप अपने शहर के आस-पास किसी भी शौरुम पर जाकर इस कार का किसी भी वेरिएंट को खरीद सकते है।
Also Read This-
-
पुराने जमाने की Yamaha RX 100 भारत में अगले साल होगी लॉन्च, मिलेगा 100 cc का धाकड़ इंजन
-
44kmpl की धाकड़ माइलेज के साथ आई Honda Hornet 2.0, मिलेगा सब कुछ डिजिटल सिस्टम
-
TVS की मार्केट खत्म करने आ गई Hero Xtreme 160R, मिलेगा 124cc का इंजन