News 24 Hindi, New Delhi, New Hyundai Alcazar : Hyundai कंपनी मार्केट में लेकर आई अपनी यह शानदार कार नये लुक के साथ। जिसमें आपको पहले से तगड़ा लुक और पहले से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते है।
यह कार New Hyundai Alcazar बताई जा रही है। जिसे कंपनी ने मार्केट में नये लुक के साथ फिर से लॉन्च किया है।
आपको बता दें कि यह एक 7 सीटर कार हैं जो दिखने में काफी शानदार बताई जा रही है। इस कार को मार्केट में कंपनी नये लुक के साथ लॉन्च कर दिया है। जिससे आपको इस कार को चलाने में पहले से और भी ज्यादा मजा आने वाला है।
अगर आप इस गाड़ी पसंद करते हैं और अपनी परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को आखिर तक जरूर पढ़े क्योंकि हम आपको बताने वाले है इस कार के फीचर्स और कीमत के बार में और इसमें क्या-क्या बदलाव किये गये है।
New Hyundai Alcazar में मिलेगा सब कुछ नया और न्यू कलर ऑप्शन-
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि यह कार मार्केट में पहले भी देखने को मिल जाती है। जो कि इस कार का पुराना लुक है। हाल ही Hyundai कंपनी ने इस कार का नया लुक मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
जो मार्केट में धमाल मचा रहा है। इस नये लुक वाली कार में आपको पहले से काफी कुछ चेंजिस देखने को मिलता हैं और इसमें कंपनी ने इस कार में पहले से ज्यादा एडवांस फीचर्स दिये है।
यह New Hyundai Alcazar कार मार्केट में Black, White, Red, Khakhi Emerald, Night, Grey और White with Black जैसे कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई है।
New Hyundai Alcazar में मिलेगा 1482cc और 1493cc का इंजन-
नई वाली Hyundai Alcazar कार में आपको 1482cc पैट्रोल और 1493cc डीज़ल वाला इंजन देखने को मिलता है। यह दोनों इंजन काफी दमदार बताएं जा रहे है।
इस इंजन के साथ आप कार Manual और Automatic transmission system के साथ खरीद सकते है। यह दोनों इंजन आपको काफी अच्छी पॉवर और दमदार टॉर्क निकाल कर देते है। जिससे आपको इस कार को भगाने में काफी मज़ा आने वाला है।
New Hyundai Alcazar की मार्केट में कीमत हैं 15 लाख रुपये-
15 लाख रुपये से शुरू होकर 21 लाख 56 हजार रुपये तक बताई जा रही हैं इस कार की कीमत। यह दोनों कीमत इस कार के बेस और टॉप वेरिएंट की एक्स-शौरुम कीमत। कंपनी ने इस नई कार मार्केट में कुल 28 वेरिएंटस ऑप्शन के साथ उतारा है।
New Hyundai Alcazar में मिलेंगे सारे नये फीचर्स-
जैसा कि यह कार मार्केट में नये लुक के साथ फिर से लॉन्च हुई है। जिसमें आपको पहले से सब कुछ नया देखने को मिलतने वाला है। चाहे वह इस कार की लुक हो यार फिर फीचर्स। आइए जानते हैं इस कार में आपको कौन-कौन से फीचर्स और बलदाव देखने को मिलने वाले है।
कंपनी के इस कार के interior को पहले से और भी ज्यादा आरामदायक बनाया है। जिसमें आपको इस कार में 6 और 7 सीटस, सोफ्ट सीटस, आगे वाली दोनों सीटस में पंखे हवा के लिए, पहले और दूसरी लाइन दोनों में wireless charger, fully digital infotainment system, digital isntrument cluster, कई सारे फीचर्स कंट्रोल करने वाला steering wheel और dual zone climate conrtol system देखने को मिलता है।
इस कार में बाहर भी कंपनी ने काफी कुछ बदलाव किया है। जिसमें आपको इस कार के बाहरी हिस्से में दमदार लुक, पहले से बदला हुआ लुक, Headlamps (Led), Led light bar on front grill कार की लुक के लिए, नये डिजाइन की फ्रंट ग्रील, 18 इंच डयॉल टोन वाले पहियें, sharkfin design वाला antena और roof rails देखने को मिलता है।
सेफ्टी के लिए इस कार में कंपनी ने आपको electronic parking brake जो ऑटो होल्ड सिस्टम के साथ और आगे से लेकर पीछे तक सेफ्टी के लिए ऐयर बैग्स दिये गये है।