OLA S1 Pro में मिलेगा धाकड़ बैटरी बेकअप और लुक, मिलेगी 200km की शानदार रेंज

News 24 Hindi, New Delhi, OLA S1 Pro : OLA कंपनी मार्कट में लेकर आ गई अपना यह दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro। यह स्कूटर में मार्केट में आपको काफी तगड़ी रेंज के साथ देखने को मिल जाता है।

इस स्कूटर के कोई आस-पास भी नहीं लगता है यानी कोई टक्कर में भी नहीं है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपके पैट्रोल के काफी पैसे बचने वाले है।

अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चाहते हैं खरीदना तो जुड़े रहे इस खबर के साथ आखिर तक क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं इस स्कूटर की कीमत और फीचर्स के बारे में हर एक छोटी बड़ी बाते।

Ola कंपनी का यह स्कूटर मार्केट में एक ही वेरिएंट ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है। जो काफी दमदार बताया जा रहा है। कंपनी ने इस स्कूटर को एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है।

जिससे आपको इस स्कूटर को चलाने में काफी तगड़ा फील आने वाला है। यह स्कूटर लेकर आप कही भी दूर-दूर तक सफर कर सकते हैं क्योंकि इस स्कूटर में आपको काफी धाकड़ रेंज देखने को मिल जाती है।

OLA S1 Pro price – 1 लाख 45 हजार रुपये

OLA कंपनी का यह शानदार रेंज वाला स्कूटर आपको मार्केट में 1 लाख 45 हजार रुपये की एक्स-शौरुम के साथ देखने को मिल जाता है। आपको बता दें कि यह स्कूटर मार्केट में एक ही वेरिएंट ऑप्शन के साथ देखने को मिलता है। जिसका पूरा नाम हैं OLA S1 Pro Standard.

OLA S1 Pro engine or range – मिलेगी 200Km की शानदार रेंज

इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको इलेक्ट्रिक बैटरी देखने को मिलती है। जो काफी तगड़ी बताई जा रही है। यह बैटरी 5.5kwh की पॉवर वाली है।

इस बैटरी के साथ यह स्कूटर हमें एक बार चार्ज करने पर 200Km की शानदार रेंज निकाल कर देता है। जो और कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर नही दे सकता। अगर इसके चार्ज टाइम की बात करें तो यह लगभग 6 घंटे में 0 से 100 तक चार्ज हो जाती है।

OLA S1 Pro look and colors – एक दम बढिया और धाकड़

लुक के मामले में इस स्कूटर की कोई और स्कूटर होड़ ही नहीं कर सकता हैं क्योंक कंपनी ने इस स्कूटर को मार्केट में तगड़े लुक के साथ लॉन्च किया है। लुक ही नहीं कलर्स के मामले में भी यह बेस्ट बताया जा रहा है।

अगर आपको भी अपने लिए खरीदना हैं यह स्कूटर तो आप इसकों मार्केट से purple tone, Blue, White, Black और Dark blue कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है।

OLA S1 features – काफी सारे एडवांस टेक्नेलॉजी वाले

जैसा कि हमने आपको बताया हैं कि इस स्कूटर में कंपनी ने भर-भर के एडवांस फीचर्स दिये है। जिसकी वजह से इस स्कूटर में आपको सब कुछ डिजिटल वाला देखने को मिलता है।

जिसमें आपको OLA कंपनी ने इसमें digital instrument console, digital odometer, full digital टचस्क्रीन वाली डिस्प्ले, Led वाली Headlight, Led वाली Brake lights और led वाले इधर/उधर मुड़ने के लिए टर्न सिग्नल देखने को मिलते है। इन फीचर्स के साथ यह स्कूटर मार्केट से खरीद सकते है।

OLA S1 Pro

OLA कंपनी ने इस स्कूटर में सेफ्टी व ब्रेकिंग के लिए combined braking system दिया है। जिसकी चलते आपको आगे और पीछे इस स्कूटर में डिस्क ब्रेकस के साथ-साथ और भी कई एडवांस फीचर्स इसमें दिये है।

अगर आप भी चाहते हैं इस स्कूटर को खरीदना तो हमनें आपको इस स्कूटर से जुड़ी लगभग हर तरह की डिटेल्स बता दी है। इनके अलावा और भी इस स्कूटर से जुड़ी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप अपने शहर यह आस-पास किसी भी यह कंपनी के शौरुम पर जाकर जान सकते है।

Also Read This-

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।