PNB Account News : आज से बदल गए PNB में बचत खाते के नियम, रखना होगा इतना मिनिमम बैलेंस

News 24 Hindi, New Delhi, PNB Account News : आज के समय में हर किसी के पास बैंक खाता तो होता ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपके पास बैंक खाते हैं उनमें कम से कम आपको पैसा रखना ही पड़ता है।

अगर आप पैसा नहीं रखते हैं तो आपको इसके लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस समय PNB बैंक ने अपने नियमों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। बैंक ये नियम आज से लागू किए जाने हैं।

इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आपके पास भी PNB Bank में खाता है तो आपको कितना मिनिमम बैलेंस रखना पड़ेगा।

PNB Saving खाते पर बदल गए सर्विस चार्ज –

आपको बता दें कि इस समय PNB बैंक ने बचत खाते को लेकर अपने सेवाओं के चार्ज को बदल दिया है। जिसमें बताया है कि अब बचत खाते में कम से कम पैसा रखना जरूरी है। अगर आप अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो आपको हर माह इसका चार्ज बैंक को देना पड़ेगा।

खाते में रखने होंगे 500 रुपये –

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर आपका खाता PNB ग्रामीण बैंक में है तो आपको इसमें कम से कम 500 रुपये रखने ही पड़ेंगे। वहीं अगर आप खाता अर्ध शहरी शाखा के अंतर्गत आता है तो ग्राहकों को 1000 रुपये खाते में रखने जरूरी है। वहीं अगर हम बात करें शहरी और महानगरों में खाते की तो उसमें आपको कम से कम 2000 रुपये रखने ही पड़ेंगे।

PNB बैंक इतना लगाएगा चार्ज –

आपको जानकारी दे दें कि अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं है तो आपको इसका चार्ज देना ही पड़ेगा। अगर किसी ग्राहक का खाता ग्रामीण बैंक शाखा में है और उसके खाते में केवल 50 फीसदी मिनिमम बैलेंस है तो ग्राहक को हर माह 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

वहीं अर्ध शहरी बैंक शाखा में आपको 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं अगर शहरी और महानगरों में बैंक शाखा में खाते की बात करें तो हमें उस पर 250 रुपये का जुर्माना लगने वाला है।

Also Read this –

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।