बैंक के चेक को लेकर बदल गए नियम, अब कुछ ही घंटों में मिल जाएंगे पैसे rbi check rules

News 24 Hindi, New Delhi, rbi check rules – अगर आप भी कोई पेमेंट बैंक खातों का चेक से लेते हैं तो इसमें करीब 2 से 4 दिनों तक का समय लग जाता है। लेकिन अब RBI ने एक बड़ी घोषणा करते हुए आपको बड़ी खुशखबरी दी है। जिसमें बताया है कि अब आपका चेक कम समय में क्लियर होने वाला है। RBI ने चेक को लेकर बड़े अपडेट जारी किए हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में –

अकसर जब भी कोई ज्यादा पेमेंट करते हैं तो वह चेक का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चेक जब आप बैंक में लगाते हैं तो आपको इसके लिए 2 से लेकर 4 दिनों तक का समय लगता है।

लेकिन अब RBI ने एक बड़ा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि चेक क्लियर होने की समय सीमा काफी ज्यादा कम होने वाली है। अब आपको चेक कुछ ही घंटों में क्लियर होने वाला है। RBI के इस फैसले से करोड़ों लोगों को बड़ा फायदा होने वाला है।

अब कुछ ही घंटों में आएंगे चेक के पैसे –

आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने बड़ा अपडेट देते हुए बताया कि मौद्रिक नीति समिति (MPC) के साथ मिलकर चेक का निपटान कुछ ही घंटों में होने वाला है। जिसको लेकर RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने अपनी घोषणा कर दी है। जिसमें बताया है कि आपका जल्द ही चेक क्लियर होने वाला है। इसको लेकर RBI ने सभी बैंकों को अपडेट जारी कर दिया है।

नए चेक सिस्टम से होने वाला है ये फायदा (rbi check rules) –

– अब आपका चेक सिस्टम से स्कैन होने वाला है, जिसके बाद बैच प्रोसेसिंग मेथड के द्वारा जो भी चेक लगाते हैं वो आपका घंटों में ही क्लियर होने वाला है।

– ‘ऑन-रियलाइज़ेशन-सेटलमेंट’ के साथ काफी बार चेक क्लियर होने में समस्याएं आती है। लेकिन अब ये प्रक्रिया सुधरने वाली है। RBI अब चेक क्लियर करने का ढांचा पूरी तरह से बदलने वाला है।

– मौजूदा चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के द्वारा दो दिनों में आपका चेक क्लियर किया जाता है। जिसको हम टी+1 के रुप में देख सकते हैं।

– गवर्नर दास ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगर जल्दी चेक क्लियर हो जाएगा तो उसके बाद बैंकिंग सिस्टम में बड़े बदलाव होने वाले हैं।

– नई चेक क्लियरिंग का पूरा प्रोसेस जल्दी ही क्लियर होने वाला है।

Also Read this – 

मैं इस लेख का लेखक हूँ, जिसे आपने हाल ही में पढ़ा है। नीचे स्क्रॉल करने और मेरी प्रोफ़ाइल देखने के लिए धन्यवाद। यहाँ मैं अपने बारे में बताता हूँ। मैं एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हूँ और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। इस प्लेटफ़ॉर्म पर हम ऑटो न्यूज़ और टेक न्यूज़ के सभी अपडेट के बारे में बताते हैं। पढ़ने के लिए धन्यवाद, अगर आपको और महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो कृपया इसे शेयर करें।