News 24 Hindi, New Delhi, Toyota Innova Crysta : टोयोटा की एमपीवी इनोवा कार क्रिस्टा और हाईक्रॉस दो मॉडल में आती है, जिनमें विभिन्न वेरिएंट शामिल है, इस समय क्रिस्टा मॉडल का एक वेरिएंट ट्रेंडिंग में चल रहा है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपए के आसपास है।
ऑटो सेक्टर में अपनी खास पहचान बनाने वाली टोयोटा कंपनी की गाड़ियां एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, वही टोयोटा की फॉर्च्यूनर और इनोवा का तो अलग ही क्रेज है।
टोयोटा इनोवा भारतीय बाजार में क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) दो मॉडल में बेची जाती है।
वर्तमान समय में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का एक वेरिएंट सबसे ज्यादा सेल हो रहा है, इस वेरिएंट को खरीदने के लिए लोग महीनो पहले से बुकिंग करवा रहे हैं। आईए बात करते हैं इनोवा क्रिस्टा के टॉप सेलिंग वेरिएंट के बारे में…
Toyota Innova Crysta का ट्रेनिंग में है यह वेरिएंट –
दरअसल जहां हम जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं उसका नाम Toyota Innova Crysta 2.4 GX Plus 8 Str है, यह वेरिएंट पावरफुल इंजन और दमदार फीचर्स के साथ आता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें 2393 cc का 4 सिलेंडर, टर्बो चार्ज, 2.4L Diesel इंजन दिया गया है जो 147.51bhp की पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बता दे इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और यह 55 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है और 11.33 kmpl तक का माइलेज दे सकती है, वही यह एमपीवी 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ भी सकती है।
19.99 लाख से शुरु होती है Toyota Innova Crysta की कीमत –
वैसे तो टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की एक्स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन इसके Crysta 2.4 GX Plus 8 Str की एक्स शोरूम कीमत 21.44 लाख रुपए रखी गई है।
5 कलर ऑप्शन के साथ आती हैं Toyota Innova Crysta –
Toyota कंपनी की यह शानदार कार आप मार्केट में 5 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते है. जिसमें कंपनी ने इस कार में white, superwhite, silver, black और bronze जैसे शानदार कलर्स शामिल किये है।